गुरुवार, 24 सितंबर 2015

बेरोजगारी


बेरोजगरी  अब सहा नही जाता है मेरे से, 
आखिर कब तक बेरोजगार रहूँ?

मैं अपनी योग्यता के कारण भी
मैं क्यो उस नौकरी के काबिल नही हूँ?

आखिर क्यो मुझे बन्दर की तरह इधर उधर खुदना पड़ता है ?
आखिर कब तक बेरोजगार रहूँ?

शिक्षा प्रणाली पर बदलाव  क्यो नही किया जाता है?
आखिर कब तक बेबस रहूँ इस दुनिया में?

आपने हक के लिए क्यो लड़ नही पाया ?
आखिर क्यो SC-ST की शिक्षा पर प्रतिबन्ध थी आज तक?

आखिर कब तक  SC-ST बेरोजगार रहेगा?
SC-ST की बेरोजगारी का कारण सिर्फ आप है।

आखिर उन पर इतना जुर्म क्यो किया गया था?
अब भूखा रहना सहा जाता है लेकिन बेरोजगारी नही ।

आखिर मुझे में  योग्यता होने के बावजुद  भी अयोग्यता क्यो हूँ?
बेरोजगारी का अंत कब होगा?

बेरोजगारी के कारण ही आतँकवाद उत्पन्न होते है।
बेरोजगारी देश को खोखला बना देता है।

आखिर कब तक मेरे भाई बंधु बेरोजगारी से तंग  आकर आतँकवाद में शामिल होगे ?
क्यो बेरोजगार हु मैं?

कल तक विश्वगुरू कहलने वाला भारत आज शिक्षा में कैसी भेदभाव होगया है
भारत की ज्वलंत समस्या है बेरोजगारी और आतँकवाद ।

आखिर इस दुनिया से बेरोजगारी कभी जा पायेगी या नही ?

"बेरोजगारी आतँकवाद को बढ़ावा देता है  तथा आतँकवाद देश का टुकड़े  करने में सहायक है।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें