माँ जिसने मेरे को इस दुनिया में लेके आई,
माँ साक्षात देवी है,माँ आप बहुत प्यारी हो।
माँ तू स्वयं भूखी रह कर आपने बच्चो को पेट भर्ती है।
माँ आप हो दुनिया की सबसे बड़ी सम्पत्ति।
ना लोभ ना किसी के प्रति दुर्वयवहार
दया की सागर दुलारी माँ
रात दिन अपने बच्चो के लिए कुर्बान करने वाली,
आपने सन्तान को कभी दुःख में नही रखने वाली।
नौ महीने से पेट में ढोई , जब जब हम बंधे रोये आपने सीने का दूध पिलाई।
हमारी प्रथम शिक्षक होती है माँ,
जिनके प्यार भरे दो शब्द पहली बार सुनते है।
हमारे दुःख में दुखी होने वाली माँ बहुत कमोल है।
माँ के सामने हम कुछ नही है।
#Love__you__mom
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें