"दोस्ती करने का कोई उम्र नही होता है दोस्ती तो किसी भी उम्र वाले के साथ कर सकते है।"
"दोस्ती तो दो दिलो का मेल है चाहे वह दोस्ती माता-पिता के साथ हो या फिर लड़का-लड़की से हो।"
"दोस्ती के प्रत्येक स्थान पर प्यार ही प्यार होता है इसलिए हमेशा दोस्ती बाजी मर लेता है।"
"सर्वधन है दोस्ती दोस्ती के बिना तो मानो पृथ्वी में अंधकार है।"
"जुगनु की भत्ति होता है दोस्ती इसलिए तो पल पल अंधकार में भी दोस्ती उजाला देता है।"
"अमित चन्द्रवंशी "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें