सीख सीखना पड़ता हैं और जीत के लिए सीखना दुनिया से हिम्मत करके दावा पेस करना हैं
-अमित चन्द्रवंशी"सुपा"
कल के भरोसे बैठे मुसाफिर कल कभी नही आता है कल की दिशा ही नही हैं जो हैं आज है आज के सिवाय कुछ नही है जो भी करना हैं आज करना और अभी करना क्योकि 'सब्जेक्ट से ऑब्जेक्ट' मिलता हैं।
रास्ते में बढ़ते जायेगा तो बढ़ते चले जायेगा अगर गिरेगा तभी उठ कर फिर से चलने का हिम्मत करेगा और हार कर बैठ गया तो बैठे ही रह जायेगा 'कर्म से फल मिलता हैं' मीठे फल हो अथवा कड़वे फल हो दोनों चख कर देखे जब तक कड़वे का पता नही होगा तो मीठे का भेद कहा से पता चलेगा।
उठो जागो खुद चलना सीखो फिर साथ में दुनिया को लेकर आगे बढ़ो जीवन का आधार तैयार करना सीखे आगे बढ़ना मुख्य मुददा नही हैं दुनिया में 'शांति, शिक्षा, शिष्ठाचार' लाना मुख्य पहलू हैं और कर्म करने का सर्वश्रेष्ठ गुरुमन्त्र हैं निरन्तर फल को न देखकर कर्म पहचान बनता हैं और शिखर का सामना करना सरल होता हैं।
जीत की तालीम कभी न दे क्योकि जीत तो निश्चित हैं आप सीख जाये वही बेहतर जीत हैं और किसीको धोखा देकर जीतने से बेहतर है आप हार जाओ और उनसे कुछ प्रेरणा लेकर जीत का सामना करे यही जीवन का याथार्थ चलचित्र पेस करता हैं कभी थक कर मत बैठो समय मूल्यवान है आलस्यता त्यागो और जीवन में संघर्ष निष्ठा से गोता लगाना सीखे।
-अमित चन्द्रवंशी"सुपा"
"Always work for bright goal and You dont mind as You haven't won but You have feel always positive thinking. Its your great opportunity and opinion as like your life."
-Amit Brother...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें