शनिवार, 12 अगस्त 2017

आरक्षण ने जकड़ रखा है...

आरक्षण ने जकड़ रखा है...
मैं आरक्षण के खिलाप हु इसका मतलब ये नही की आरक्षण खत्म हो जाये आरक्षण का लाभ उन्हें मिले जिसे आज जरूरत है जातिगत आरक्षण तो खत्म कर देना चाहिए और जो गरीब और असहाय है आर्थिक स्थिति खराब है उनको आरक्षण मिलना चाहिए ,sc st में क्रीमी लेयर होना चाहिए। कर्म को ध्यान में रखते हुए जो व्यक्ति कर्म कर रहा है उनको अगर उनके कर्म का फल नही मिलता है तो ये कहा कि न्याय है??obc और सामान्य वर्ग के लोगो के साथ खिलवाड़ अब तक क्यो? हमारी कई पीढ़ियां गुजर गई है उनकी सजा हमे क्यो? आखिर हम भी इंसान है और 10साल तक था चलो ठीक था उसे और 10साल बढ़ा दिए सही लेकिन अनन्तकाल में तब्दील करने का आशा क्या है? क्या हमें भूख नही लगती है? हमारा भी पेट है हमारे समाज मे भी गरीबी है फिर आरक्षण सिर्फ उन्हें क्यो जो sc st के है। माँ बाप तो यही चाहते है कि हमारे बेटा बेटी काबिल ऑफिसर बने लेकिन आरक्षण ने तो पूरी तरह जकड़ रखा है फिर सारे सपने हवा में धूल उड़ जाते है वैसे ही सारे सपने उड़ जाते है और आरक्षण से कोई और कब्जा कर लेता है। आखिर ये लूट नही है तो क्या है? obc और सामान्य वाले मेहनत करते है और कम अंक में sc st वालो को सीट मिल जाता है आरक्षण उनको मिले जिसको जरूरत है हमारे देश का प्रथम नागरिक sc है और अब भी आरक्षण मिले तो ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ नही तो क्या है??  डॉ. अम्बेडरकर जी क्या बनाना चाहते थे हम लोगो ने क्या बना डाले है भारत को शीर्ष पर ले जाना चाहते थे लेकिन चन्द लोगो ने अनंतकाल तक आरक्षण दिलाकर लोगो के साथ खिलवाड़ कर दिए है आर्थिक स्थिति जिनका खराब है उनको आरक्षण मिलना चाहिए तभी तो हमारा देश एक शक्तिशाली, विकसित तथा टेक्निकल देश के रूप में उभर पायेगा। अब नही तो कब आरक्षण समाप्त होगा?? होगा भी या नही इसका जवाब किसी के पास नही राजनीति के रोटी तो सभी लोग सेंक रहे है लेकिन कोई पार्टी आये तो सही जो आरक्षण का विरोध कर आर्थिक तंगी वालो को आरक्षण दे और जो इंसान डिज़र्व करता है जिसके मेहनत रंग लाता है उनको सीट मिलना चाहिए जॉब में भी यही होना चाहिए। आरक्षण देश को दिन-ब-दिन खोखला कर रहा है अब नही तो कब लोग जागेंगे क्योकि सभी का मौलिक लोकतांत्रिक तथा समानता अधिकार है अब समय है नही तो अंजाम तो सबके सामने है निराशावादी के लोगो ने तो पहले ही कल्पना किया था 21वी सदी में भारत के राज्य अलग अलग देश मे तब्दील होते जायेंगे, आज एक दूसरे से लड़ रहे है कल चलके आपस में लड़ते नजर आयेंगे ऐसी विकट समस्या भारत मे आ गई है तब तो सभी को आरक्षण का विरोध कर देशहित के लिए आगे आना चाहिए ताकि सभी को समानता का अधिकार मिल सके और देशभक्ति की भावना सभी के दिलो और दिमाग मे आ जाये,हमारे देश को आप सभी की जरूरत है जो आरक्षण का विरोध कर काबिल लोगो को शीर्ष में बैठा दिया जाए ताकि तरक्की दिन-ब-दिन अधिक होते जाये।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
उम्र-18वर्ष 'विद्यार्थी'
रामनगर,कवर्धा, छत्तीसगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें