जुगाड़
हमारा देश इतना विशाल है कि जुगाड़ के बिना कुछ नही होता है , सुबह से लेकर शाम तक लोग जुगाड़ करते रहते है ; किसी भी तरह वहाँ से कुछ सहयोग मिल जाये तो सोने में सुहागा है। जुगाड़ से कोई भी भयभीत नही होते है हमारा देश जुगाड़ में अव्वल है , छोटे से छोटे लोग , बड़े से बड़े लोग तथा कोई भी उम्र के लोग बिना हिचकिचाते हुए जुगाड़ कर लेते है। बिना जुगाड़ के नैया पार नही होती है , गांव में देखा है सभी के घर फ्रिज नही होते है तो घड़ा में पानी भरते है और उपयोग में लाते है , बहुत लोगो के घर कूलर नही होता है तब जुगाड़ करते है और बाहर में खुल आसमान के नीचे सोते है ; फ्रिज नही है तो पानी के बर्तन में सब्जी को रखते है जिसे सब्जी खराब नही होते है।
हमारा देश अमेरिका को जुगाड़ में पीछे छोड़ रहा है दिनों-दिन प्रगति रंग ला रही है और बहुत सारे जुगाड़ म् कामयाब हुए है। हर चीज सभी के पास हो जरूरी नही है पर जुगाड़ कम नही है , सहयोग करने वाले होने चाहिए फिर जुगाड़ वालो की कमी नही। ट्रैन में सफर करते है तो 3के सीट में 5बैठे रहते है और आराम से सफर करते है। हमारे देश मे लोग कही पैदल जा रहे है तब किसी गाड़ी वाले को गुजरते देख उनको रुका लेते है और जुगाड़ कर लेते है।
हमारे देश में जुगाड़ करने में कोई कसर नही छोड़ते है , सभी दिशा में माहिर चाहे वह खाना बनाने में हो या फिर किसी और काम मे हो , इटली के साँचे में इटली बनाते है ढोकला बनाते है और अब तो मोमोस भी बनाने लग गए है । डोसा के तावे में डोसा बनाते है चाट बनाते है और तो और कभी कभी बैगन , भिंडी ,टमाटर ,रोटी और पराठे भी सेक लेते है ; जुगाड़ म् माहिर है लोग कुछ भी करके बस करना है चाहे उसके लिए कैसे भी जुगाड़ करने की जरूरत क्यों न पड़े।
कोई भी वर्ग के लोग पीछे नही है , किसान खेत जोतने के लिये जुगाड़ करता है , सिंचाई के लिए सीढ़ीनुमा खेती तथा नाली बनाकर खेती करते है जिसे पौधे फ़सल को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके, फसल इक्कट्ठा करने के लिये दो डण्डे का सहारा लेते है और एक बार में बहुत सारे फसल इक्कट्ठा कर लेते है , बिना खर्च के पम्प का जुगाड़ कर लेते है ।
जुगाड़ भारत मे एकता का जीता जागता स्वरूप है , जुगाड़ का नाम ही जिंदगानी है ।किसी को आस नही की बिना जुगाड़ रह सकते है , परिवर्तन का नियम है जुगाड़ , इसके बिना रहना मुश्किल है; सही मायने में देश को विकासशील से विकशित देश मे तब्दील करने हैं तो जुगाड़ आवश्यक है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
उम्र-18वर्ष 'विद्यार्थी'
रामनगर कवर्धा छत्तीसगढ़
मो.8085686829
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें