रविवार, 3 जनवरी 2016

यदि घाव है , दाव दिए क्या फायद मरहम नही लागए?

यदि घाव है , दाव दिए क्या फायद मरहम नही लागए?

#देश__के__अमर__शहीदों__को__शत्__शत्__नमन्

आज फिर  भारत की गली शोक में डूब गया,
आज मेरे देश के जवान को यु ही कुचल दिया।

आसमान में सूरज की नई किरण थी,
भारत में नये साल की जश्न और उमंग थी।

रास्ते में थे जवान कोई मंत्री नही,
यु ही देश के लिए प्राण को दे दिए।

देश में आज फिर से अन्धकार हो गया,
आज जवान को बीच रास्ते में यु हि कुचल दिया।

अपनी सुरक्षा और जीवन का पल भूल जाते है  ,
परन्तु देश के जनता के लिए शांति देते है।

हमारे देश की सुरक्षा हमारे देश के जवान करते है,
लेकिन रास्ते में यु हि आतँकवादी उन्हें कुचल देते है।

अपनी परवह किये बिना सब की रक्षा करना,
मेरे देश की जवान अमरत्व प्राण दे दिए।

उन्हें सफलता और मंजिल की खवाब थे,
लेकिन उन दरिंदों ने उन्हें रास्ते में ही कुचल दिया।

आज मेरे देश के जवान अपनी प्राण की आहूति दे दिए,
बीच रास्ते में वीरन थी गली यु ही आतँकवादी ने प्राण ले लिए।

आज देश की जनता न्यू इयर की उमंग में थे,
लेकिन क्या करे उन मुर्खो ने जवान को मार दिए।

माँ के भुलाने पर भी जवान नही आते है,
क्योकि उन्हें देश की लाज की फिक्र होती है।

जय जवान, जय किशान।
भारत माता की जय।
 
                  #अमित_चंद्रवंशी

2 टिप्‍पणियां: